SSPY UP Govt Yojana » निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन, आवेदन फॉर्म भरे

SSPY UP Govt Yojana निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन, आवेदन फॉर्म Vridha Pension 2024-25 के लिए सरकारी वृद्धावस्था पेंशन के लिए सरकारी की तरफ से निराश्रित महिलाओं को सरकारी अनुदान दिया जाता है जिनमे सभी वृद्ध परुष और वृद्ध महिला समय से अपना आवेदन फॉर्म भरने की जानकारी सरकारी नई योजना से देखे सकते है ऐसे में इन पेंशन योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म भरकर Old Pension का अनुदान ले सकते है

SSPY UP Govt Yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल विकसित किया गया है इस पोर्टल पर दी सरकारी योजनाये जैसे – वृद्धा पेंशन, दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन और विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन को सूचीबद्ध किया गया है , ऐसे में सभी लाभार्थी पेंशन योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ साथ ऑनलाइन माध्यम से ही वितरण सरांस और पेंशन पेमेंट की जानकारी आदि देख सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSPY UP Govt Yojana 2025 OverView

SSPY UP Govt Yojana निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन का लाभ सरकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थी के लिए सीधा खाते में दिया जाता है :-

Name of Departmentनिराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन
Scheme Nameनिराश्रित महिला वृद्धावस्था पेंशन योजना
Amount500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम
 विधवा (निराश्रित महिला)आवेदन प्रक्रिया
सरकारी नई योजना SarkariNewYojana ( सरकारी योजना )
Official Websitehttps://sspyup.in/

SSPY UP Govt Yojana उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना पेंशन योजनाओं के लिए पात्रता :-

SSPY UP Govt Yojana उत्तर प्रदेश Old पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के नागरिक किसी भी पेंशन या विधवा पेंशन है जैसी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं

इस योजना के तहत राज्य में मौजूद 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिक को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता एवं मानदंड को पूरा करना होता है जैसे

  • लाभार्थी की आयु न्यूनतम 60 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष होनी चाहिए
  • वृद्धा पेंशन लेने के लिए आई ग्रामीण अधिकतम वार्षिक आय 46 हजार 80 रुपए होनी चाहिए
  • आए शायरी अधिकतम वार्षिक आय 56,460 होनी चाहिए
  • पेंशन लाभार्थी के लिए अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने पर पत्र नहीं माना जाएगा
  • वृद्धा पेंशन पाने वाली महिला या पुरुष लाभार्थी के लिए मासिक अनुदान ₹1000 हैं

SSPY UP Govt Yojana निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए पात्रता :-

निराश्रित महिला पेंशन यह पेंशन उन विधवाओं को उनके पति के निधन के बाद अच्छे से जीवन यापन करने में मदद करने के लिए विद्या सहायता प्रदान की जाती है इसी योजना पेंशन के लिए अप्लाई आवेदन करने हेतु इस योजना के लिए पात्रता मानदंड जारी की गई है जो कुछ इस प्रकार है –

मानदंडविवरण
आयुन्यूनतम 18 वर्ष, जब तक कि किसी अन्य कल्याणकारी योजना में शामिल न हो जाएं
आयअधिकतम ₹2.00 लाख
पेंशनअन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने पर पात्र नहीं
मासिक अनुदान₹1,000
आवश्यक दस्तावेज– आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
– पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
– बैंक पासबुक या स्टेटमेंट की फोटोकॉपी
– आय प्रमाण पत्र

SSPY UP Govt Yojana दिव्यांग और कुष्ठ रोग पेंशन पात्रता :-

दिव्यांग और कुष्ठ रोग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे रोग वाले लाभार्थी लोगों को भी किसके सहायता प्रदान करती है जो इस सहायता को प्राप्त करने के आसपास मान्यता प्राप्त विकलांगता और कुष्ठ रोग होना चाहिए इसके लिए पात्रता मांडना निम्नलिखित दिए गए –

पात्रतादिव्यांग पेंशनकुष्ठ रोग पेंशन
आयुन्यूनतम 18, अधिकतम 150न्यूनतम 1, अधिकतम 150
आय (ग्रामीण)₹46,080₹46,080
आय (शहरी)₹56,460₹56,460
विकलांगता / कुष्ठ रोग का प्रतिशतन्यूनतम 40%, अधिकतम 100%न्यूनतम 1%, अधिकतम 100%
पेंशन पात्रताअन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने पर पात्र नहींअन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने पर पात्र नहीं
मासिक अनुदान₹1,000₹3,000
आवश्यक दस्तावेजआवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
विकलांगता प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
ग्राम सभा प्रस्ताव (ग्रामीण) या बैंक पासबुक (शहरी)
आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
कुष्ठ रोग प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
ग्राम सभा प्रस्ताव (ग्रामीण) या बैंक पासबुक (शहरी)

Latest Sarkari Yojana 2025

SSPY UP Govt Yojana पेंशन योजनाओं की चयन प्रक्रिया

SSPY पोर्टल पर आप सभी पेंशन योजनाओं की सूची चेक कर सकते हैं ऐसे में लाभार्थियों के लिए सूची में आपका नाम पेंशन सूची में है या नहीं है वही उत्तर प्रदेश में वही नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने योग्य है जिनका नाम पेंशन सूची में है इसी प्रक्रिया को निम्नलिखित तौर पर जांच जा सकता है:-

  • पेंशन लाभार्थी के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल विजिट करें
  • उसे पेंशन योजना का चयन करें जिसकी सूची आप देखना चाहते हैं
  • पेंशन आधिकारिक वेब पोर्टल पर मांगी गई जानकारी सही-सही भरे
  • आप अपने ऑनलाइन डाटा चेक कर सकते हैं
  • पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रियाएं अपनाए

SSPY UP जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • रंगीन फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि

How To Apply आवेदन फॉर्म केसे भरे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग एवं कुष्ठ रोग अवस्था पेंशन जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन पत्र भरोकार इन्हें सीधा अनुदान प्राप्त कराया जाता है आवेदन फॉर्म कैसे भरें बताए गए निम्नलिखित स्टाफ को अपने और फॉर्म भरे

  • लाभार्थी को पेंशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूपी वृद्धा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट एसपी/up.gov.in पर जाए
  • फिर मेनू बार में आपको प्रथम पेंशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
  • लाभार्थी को क्लिक करने के सामने प्रथम पेंशन डैशबोर्ड पेज खुलकर स्क्रीन पर आएगा
SSPY UP Govt Yojana » निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन, आवेदन फॉर्म भरे  sarkarinew yojana
SSPY UP Govt Yojana निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन, आवेदन फॉर्म भरे
  • वृद्धा पेंशन अप्लाई आवेदन फॉर्म भारी पर क्लिक करना होगा
  • वृद्धा पेंशन फॉर्म आपके सामने खुलकर स्क्रीन पर आएगी
  • जहां आप फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भरना होगा
  • फिर नीचे दिए गए दस्तावेज को अपलोड करें
  • डिक्लेरेशन कैप्चा कोड पर ठीक करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं

Important Link

वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन : Online Form

विधवा (निराश्रित महिला) पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन : ऑनलाइन फॉर्म

दिव्यांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन : ऑनलाइन फॉर्म

आधिकारिक वेबसाइट (SSPY UP) पर जाना होगा।

सारांश: वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए पात्र हुए लाभार्थियों के लिए सरकारी अनुदान दिलाने हेतु जानकारी दी गई इस पोस्ट में यदि आप इन योजनाओं के लिए पात्र हैं तो आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने की जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई है अभी सर्च करें SarkariNewYojana.com के माध्यम से आप सभी सरकारी नई योजनाओं की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं ज्वॉइन करें व्हाट्सएप ग्रुप और जानकारी आगे शेयर करें |

FAQ:-

Q. वृद्धा पेंशन मोबाइल से कैसे चेक करें?

वृद्धा पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए दी गई SarkariNewyojana.com वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल से चेक करें

Q. वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है क्या करें?

जिन वृद्धा पेंशनलाभार्थियों की पेंशन नहीं आ रही है उन सभी लाभार्थियों कोसीपीयू में टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं टोल फ्री नंबर 1800-11-77-88 पर अपनी शिकायत का पंजीकरण कर सकते हैं

Q. वृद्धा पेंशन KYC कैसे करें?

वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी करने हेतुअपने सीएससी आईडी पर लॉगिन करें बायोमेट्रिक ई लाभार्थी पेंशन विकल्प पर क्लिक करें अपना बैंक खाता संख्या डाले आधार संख्या डालें लाभार्थी आईडी दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें |

Q. आधार कार्ड नंबर से पेंशन कैसे चेक करें?

वृद्धा पेंशन आधार कार्ड से चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है और अबआप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और संबंधी जानकारी भरकर अपने पेंशन की डिटेल चेक कर सकते हैं |

Q.2025 की सरकारी नई योजनाएं कैसे देखें ?

सरकारी योजनाओं की जानकारी आप सरकारी नई योजना डॉट कॉम SarkariNewyojana.com वेबसाइट से चेक कर सकते हैं 2025