PM SuryaGhar Yojana Registration – Login , PM Suryaghar.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक करने के बाद आप सभी नागरिक उम्मीदवार लाभ पाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किए गए सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन नंबर से फॉर्म भरने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें Login Proess में मांगी गई जानकारी को सही -सही भरना होता है |
PMSGY Login Process ( पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया )
PmSuryaGharYojana पोर्टल के दिशा निर्देश व् नियम अनुसार प्रणाली देखे , PM SuryaGhar Yojana Registration की सभी जानकारी उपलव्ध है _
फॉर्म भरने हेतु लॉग इन करने का स्टेप :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट PM Suryaghar.gov.in पर जाएं
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- अब Next ( नील रंग ) बटन पर क्लिक करे |
- अब आपने रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल नम्बर दर्ज किया था
- उस नम्बर पर फॉर्म को लॉग इन करने हेतु OTP जायेगा
- जिससे आप दिए गए 4 या 6 अंको का नम्बर डालकर वेरीफाई करे |
- अब आप pmsurayagharyojana.gov.in पोर्टल पर लॉग इन हो जाओगे |
Apply For Online Process :-
अब उम्मीदवार पीएम सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई आवेदन फॉर्म भरने के लिए तैयार है फॉर्म में मांगी गई एवं संपूर्ण रूप सेभरेंफॉर्म भरने के लिए बताए गए स्टेप यहां से देखें PM SuryaGhar Yojana Registration
संपूर्ण जानकारीअप्लाई आवेदन से लेकर प्रिंटआउट तक सही-सही एवं संपूर्ण जानकारी के साथ उदाहरण देखें

Step . अब फॉर्म में मागी गयी जानकारी को ध्यान से देखते हुए सही सही भरे |
Step . फॉर्म में अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम , ग्राम पंचायात का नाम दर्ज करे |
Step . आप अपना बैंक खाता संख्या नंबर दर्ज करें
Step .आवश्यक दस्तावेजों को सही सही ढंग से अपलोड करे
Step .अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
इम्पोर्टेन्ट लिंक ( Important Link 🔗 )
Login Apply Proces | Click Here |
Apply Online Form Link | Click Here |

प्रियांश SarkariNewYojana.com वेबसाइट पर लेखक है वह सरकारी योजनाएं ऑनलाइन फॉर्म सरकारी नई योजना सरकारी भर्ती रिजल्ट से जुड़े लेख लिखते हैं वह उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा की रहने वाली हैं इन्होंने वर्तमान में B.A , BCA , बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरी सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 3 साल से ज्यादा अनुभव है प्रियांश लेखक के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहे हैं और वह SarkariNewyojana.com पर अपने अनुभव से सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं