kaniya sumangla yojana 2026 कन्या सुमंगला योजना 2026 फॉर्म भरे मिलेंगे 25 हजार सीधे आपके खाते में – ‘MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल योजना है जिसका उद्देश्य बालिकाओं की मदद करना तथा समाज में व्यक्त सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव जैसे कन्या भ्रमण हत्या विषम लिंगानुपात बाल विवाह तथा परिवार में बालिकाओं के प्रति नकारात्मक मानसिकता आदि को समाप्त करना है
kaniya sumangla yojana 2026 जो बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा सहित उनके मौलिक अधिकारों का प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करती है यह एक शर्ट नकद हस्तांतरण योजना है जो बालिकाओं के विकास के साथ-साथ उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है इस योजना में बालिकाओं को 6 चरणों में मौद्रिक लाभ मिल सकता है
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता
kaniya sumangla yojana 2026 कन्या सुमंगला योजना 2026 का लाभ पाने के लिए शर्तें जरूरी है जो कुछ इस प्रकार हैं
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय ₹3लाख से अधिक न हो
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही योजना के लिए पात्र हो
- बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ हो
- बालिका का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
कन्या सुमंगला योजना 2026 के लिए चयन प्रक्रिया
kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में फार्म भरवाने वाले लाभार्थियों के लिए कुछ इसमें प्रक्रियाएं बताई गई हैं जो आप सभी को फॉर्म भरवाने के लिए बहुत ही सहायक होंगी –
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रमुख उद्देश्य हैं
- बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना
- बालिका शिक्षा को बढ़ावादेना
- बाल विवाह को रोकना
- बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना
- समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना
- यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत आधार प्रदान करती है
कन्या सुमंगला योजना 2026 फायदे
- बेटियों के जन्म को बढ़ावा देती है
- गरीबी परिवारों को आर्थिक राहत देती है
- शिक्षा में निरंतर करती है
- बाल विवाह में कमी
- बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ता है
- सामाज में सकारात्मक बदलाव होता है
सामूहिक विवाह योजना 2026 फॉर्म भरे मिलेंगे 1लाख सीधे आपके खाते में – samuhik vivah yojana 2026
2026 में क्या नया है
kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2026 में सरकार ने इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए हैं जैसे आवेदन प्रक्रिया और अधिक सरल तरीके से दस्तावेज सत्यापन भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से हेल्पलाइन सपोर्ट बेहतर स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान

इन सुधारो से योजना का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक तेजी से पहुंच रहा है
ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें
- कन्या सुमंगला योजना फार्म का स्टेटस चेक करने के लिए दी गई
- ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं
- जैसे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लोगिन करें
- आवेदन की स्थिति विकल्प चुने
- आवेदन संख्या दर्ज करें
- स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सहायता
kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले बेटी के जन्म पर अलग-अलग चरणों के माध्यम से सहायता कुछ इस प्रकार है
- प्रथम श्रेणी : बालिका के जन्म होने पर रू0 5000.00 एक मुश्त
- द्वितीय श्रेणी : बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 2000.00 एक मुश्त
- तृतीय श्रेणी : कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000.00 एक मुश्त
- चतुर्थ श्रेणी : कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000.00 एक मुश्त
- पंचम श्रेणी : कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 5000.00 एक मुश्त
- षष्टम् श्रेणी : ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 10/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। रू0 7000.00 एक मुश्त
जरूरी दस्तावेज Documents
kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरने में मांगे गई जरूरी दस्तावेजों के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे :-
Related Posts
- निवास / स्थाई पता प्रमाण पत्र (एक बार)
- बैंक खाता संख्या और पासबुक स्कैन कॉपी (माता और पिता या अभिभावक का स्वयं)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता के जीवित न होने की स्थिति)
- आवेदक माता /पिता / अभिभावक और लाभार्थी के लिए आधार अनिवार्य है ( चरण 1 ,और चरण 2 के लिए लाभार्थी /बालिका के लिए आधार अनिवार्य नहीं है )
- ई सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र संख्या (केवल चरण 1 के लिए )
चरण: 1 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
चरण: 2 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
- टीकाकरण कार्ड
चरण: 3 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
- कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र (यदि स्कूल का प्रकार गैर सरकारी है) अन्यथा यदि स्कूल का प्रकार सरकारी है तो केवल आई सत्यापन के लिए छात्र की विशिष्ट आईडी
चरण : 4 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
- कक्षा 6 के प्रवेश प्रमाण पत्र ( यदि स्कूल का प्रकार गैर सरकारी है) अन्यथा यदि स्कूल का प्रकार सरकारी है तो केवल इस सत्यापन के लिए छात्र की विशिष्ट आईडी
चरण : 5 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
- कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र
चरण : 6 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की नवीनतम फोटो
- 10वीं /12वीं का प्रमाण पत्र मार्कशीट
- संस्थान की आईडी
- डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश शुल्क रसीद
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया से बताए गए स्टाफ को ध्यानपूर्वक देखें और अपना फॉर्म अप्लाई करें
- 2026 में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सरल कर दी गई है
- सबसे पहले आप Sarkarinewyojana.com वेबसाइट पर जाएं
- कन्या सुमंगला योजना फॉर्म वाले बटन पर क्लिक करें
- अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाए नया पंजीकरण पर क्लिक करें
- माता-पिता की जानकारी भरे
- ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करें
- लॉगिन करके बालिका का विवरण भरे
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करें
सफल आवेदक के बाद एक आवेदन संख्या प्राप्त होती है जिसे आप भविष्य में स्टेटस चेक कर सकते हैं
Important Link
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए – यहां क्लिक करें
इस योजना में मिलेगा ₹25000 का लाभ – यहां क्लिक करें
Status चेक करने के लिए : यहां क्लिक करें
निष्कर्ष kaniya sumangla yojana 2026 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2026 उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच है यह योजना ने केवल आर्थिक सहायता देते हुए उनके समाज में बेटियों के प्रति सोच बदलने का भी कार्य करती है इस योजना के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दी है आप भी इस योजना का लाभ लें और अपनी बेटियों को समाज के प्रति सोच बदले !